Beautiful Hindi Love Shayari Collection, love shayari collection

Table of Contents

Beautiful Hindi Love Shayari Collection

दोस्तों आप सबका स्वागत हैं 99digest.com पे ।

यह आर्टिकल विशेष रूप से आप सभी प्रेमियों के लिए हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप रिलेशनशिप (relationship) में हैं या नहीं , या फिर एक तरफ़ा प्यार (one sided lover) करते हैं , यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ख़ास हैं ।

हम गर्लफ्रेंड ( girlfriend ) और बॉयफ्रेंड ( boyfriend ) और लवर्स ( lovers ) के लिए रोमांटिक लव शायरी हिंदी में (romantic love shayari in hindi) शेयर कर रहे हैं।

Beautiful Hindi Love Shayari Collection, love shayari collection

प्रत्येक प्रेमी व्हाट्सप्प (Whatsapp), फेसबुक ( facebook ) पर अपने गफ/बर्फ को बहुत सारे SMS , messages भेजते हैं।

ज्यादातर समय वे best hindi love shayari, beautiful hindi love shayari या sad shayari  को चुनते हैं जो उनके relationship को perfect बनती हैं ।

आपको इंटरनेट पर best hindi love shayari आसानी से मिल जाएँगी लेकिन उन में से best hindi love shayari को select करना थोड़ा मुश्किल हैं ।

खेर कोई बात नहीं हमने समस्या का हल लेकर आये hain।

हम इस article में लवर्स के लिए बेस्ट हिंदी लव शायरी कलेक्शन शेयर कर रहे हैं जो उनके सच्चे प्यार को अटूट बंधन में बदला देगी ।

शायरी दिल की भावनाओ (heart feelings ) को महसूस कराती हैं , यदि आप प्रत्येक शायरी के अर्थ को गहराई से समझते हैं तो ।

यही कारन हैं की अधिकांश प्रेमी हिंदी लव शायरी ( hindi love shayari ) को पढ़ना पसंद करते हैं ।

हमें नहीं लगता हैं की internet पर आपको और कहीं हिंदी लव शायरी सर्च करने की जरुरत हैं ।

यहाँ पर बेस्ट लव शायरी का कलेक्शन ( beautiful hindi love shayari collection) हैं , जो आपके रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट हैं ।

1. Beautiful Hindi Love Shayari

हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिए
जिंदगी की राहों में संग चलने के लिए
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ इस कदर
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिए।
???????

2. True Love Shayari

काश तू चाँद मैं तारा होता
आसमान पे एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते
पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
???????

3.  Hindi Love Shayari

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

???????

4. Golden Love Shayari

यादों में हमारी आप भी खोए होंगे
खुली आंखों से कभी आप भी सोए होंगे
माना हंसना है अदा गम छुपाने की
पर हंसते हंसते कभी आप भी रोए होंगे।
???????

5. Romantic Shayari For Lover

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
???????

6. Latest Love Shayari

दिल से रोए मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे
यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वह हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।
???????

7. Love Shayari For Girlfriend

भूलकर भी तुझे न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
खुद को भी मिटा देंगे जहान से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।
???????

8. Love Shayari For Girlfriend

अपने आसमान से मेरी जमीन देख लो
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ तुम बोलो और यकीन मेरा देख लो।
???????

9. Romantic Shayari For Couples

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं
सामने न सही पर आस-पास हूं
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं।
???????

10. Hindi Love Shayari

हर साँस में उनकी याद होती है
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
???????

11. Best Love Shayari

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
???????

12. Love Shayari Romantic

कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो आपका नाम आ जाता है
कब तक छुपाऊं दिल की बात
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है।
???????

13. Heart Touching Love Shayari

दिल के हर कोने में बसाया है आपको
अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको
यकीं न हो तो मेरी अॉखों में देख लीजिये
अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
???????

14. Romantic Love Shayari

काश तू चाँद मैं तारा होता
आसमान पे एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते
पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता।हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए
हम मरते गए उनकी बेरुखी से और वो हमें आजमाते गए
सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएं करना
पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए।
???????

15. Hindi Me Love Shayari

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
???????

16. Shayari Aapke Liye

दिल तड़पता है इक ज़माने से
आ भी जाओ किसी बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे क़रीब आने से।
???????

17. True Love Shayari

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमें।
???????

18. Heart Touching Shayari

तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी
मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी
अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
???????

19. Cute Love Shayari

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए
एक बार जी के तो देखो हमारे लिए
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए।
???????

20. Love Shayari For Girlfriend

उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें
खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें
अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको
आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें।
???????

21. True Love Shayari

तुझे मोहब्बत करना नहीं आता
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता।
???????

22. Most Romantic Shayari

गुलाब के फूल को हम कमल बना देते
आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते
आप ही हम पर मरती नहीं…! वरना
आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।
???????

23. Shayari Love Shayari

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।
???????

24. Sad Love Shayari

तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।
???????

25. Pyaar Bhari Shayari

तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो समझ पाओगे कि इंतजार क्या होता है
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे
तो कैसे जान पाओगे कि प्यार क्या होता है।
???????

26. Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
???????

27. Sweet Love Shayari

तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है
हर लम्हा तेरा एहसास रहता है
तुझ बिन धडकने रुक सी जाती है
कि तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।
???????

28. Hindi Me Love Shayari

भंवर से निकलकर किनारा मिला है
जीने को फिर से एक सहारा मिला है
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
???????

29. Best Shayari For Love

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आंखों में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलू तो कहां जाऊं
वह मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है।
???????

30. True Love Shayari

किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
???????

31. Sweet Love Shayari

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं
आप क्या जानो कहां से हमारे गम आते हैं
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं
जहां किसी ने कहा था कि ठहरो हम भी आते हैं।
???????

32. Hindi Pyaar Bhari Shayari

ख्यालों में वही सपनों में वही
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं
हम जागते रहे दुनिया सोती रही
एक बरसात ही थी, जो हमारे साथ रोती रही।
???????

33. Love Shayari

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
???????

34. Emotional Love Shayari

हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिए
जिंदगी की राहों में संग चलने के लिए
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ इस कदर
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिए।
???????

35. Best Hindi Shayari

तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे
मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे
आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो
हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे।
???????

36. Best Love Shayari

तुझे चाहा भी तो इजहार ना कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार ना कर सके
तुने मांगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इंकार न कर सके।
???????

37. Salah Wali Shayari

जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना
कि दिल उसका कहीं और ना लग जाए
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना
गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना
कि बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता
कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना।
???????

38. True Love Shayari

काश तू चाँद मैं तारा होता
आसमान पे एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते
पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
???????

39. Love Shayari For Girlfriend

जैसे खुदा की तरफ से कोई नज़राना मिल गया…
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
???????

40. Romantic Shayari For Boyfriend

जब खामोश आंखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।
???????

41. Love Shayari For Couple

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
???????

42. Sad Shayari

हाल अपना तुम्हें बताना क्या
चीर के दिल तुम्हें दिखाना क्या
वही रोना है सदा का अब भी
दास्तान फिर वही दोहराना क्या
बेकरारी ही है जुदाई में
गम की बातें तुम्हें सुनाना क्या
मेरी चुप्पी मे तेरी मोहब्बत है
बेवजह हाथों को हिलाना क्या।
???????

43. Shayari For Husband In Hindi

आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं
आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं
वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है
जिससे हम आपका नाम लिखते हैं।
???????

44. Couple Hindi Me Shayari

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
???????

45. Love Shayari For Fiance

मैने सब कुछ पाया है
बस तुझको पाना बाकी है
कुछ कमी नहीं जिंदगी में
बस तेरा आना बाकी है।
???????

46. Love Shayari For Fiance

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
???????

47. Romantic Shayari For Fiance

ख्वाब बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे।
???????

48. Hindi Shayari For Fiance

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
???????

49. Best Shayari For Fiance

इस लफ्ज़ ए-मोहब्बत का इतना सा फ़साना है
सिमटे तो दिल ए-इश्क फेले तो जमाना है
यह इश्क नहीं आसान इतना तो समझ लीजिए
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
???????

50. Love Shayari For Boyfriend

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
???????

दोस्तों ये best Hindi love Shayari कलेक्शन था जिसको हमने विभिन श्रोतो से एकत्रित किया हैं आपके लिए ।

उम्मीद हैं सभी प्रेमियों को यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा ।

आप सभी प्रेमी प्रेमिका अपने साथी को इनमे से चुन के शायरी भेजिए और अपने रिश्ते को और मझबूत बनाइये।

तो यह लव शायरी कलेक्शन आपको कैसा लगा हमे जरूर बताइये, इस से हमे और भी अधिक ऐसे आर्टिकल लिखने की प्रेरणा मिलती हैं ।

आप इस हिंदी लव शायरी कलेक्शन को अपने मित्रो के साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर करना न भूले ।

यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं और उनसे directly बोलने की हिम्मत नहीं हैं तो आप उन्हें WhatsApp या Facebook timeline पर हिंदी लव शायरी भेज कर propose कर सकते हैं ।

यह लवर्स के लिए propose करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका हैं ।

हम उम्मीद करते हैं आपको अपना सच्चा प्यार मिले और जीवन भर हसी ख़ुशी साथ रहे ।

You May Also Like It :